जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता सम्पन्न, देवेन्द्र कुमार यादव एवं टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन….

जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता सम्पन्न,
देवेन्द्र कुमार यादव एवं टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की रामायण मंडलियों के कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन और कलादलों को प्रोत्साहित करने के लिए ’रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना 2021’ प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रामायण मंडलियों की प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हो गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर 10 से 15 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसी तरह ब्लॉक स्तर पर 15 से 31 मार्च तक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसके पश्चात् जिला स्तर पर 02 से 05 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में आयोजित रामायण मण्डली कार्यक्रम में जिले के 05 विकासखण्डों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वाड्रफनगर के राजेन्द्र पटेल एवं उनकी टीम, विकासखण्ड बलरामपुर के सन्तोष नायक एवं टीम, शंकरगढ़ के अजीत कुमार यादव एवं टीम, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के देवेन्द्र कुमार यादव एवं टीम तथा राजपुर के सतीश दास एवं उनकी टीम द्वारा रामायण पर आधारित प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के निर्णायकों द्वारा रामचन्द्रपुर विकासखण्ड से आये देवेन्द्र यादव एवं उनकी टीम का चयन जिला स्तर पर किया गया। जिला स्तर पर चयनित रामायण मण्डलियों को 8 से 10 अप्रैल के बीच राज्य स्तर पर आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बलरामपुर में जिला स्तर पर आयोजित रामायण मण्डली कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने कार्यक्रम में आये रामायण मण्डली टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला स्तर पर चयनित विजेता टीम को 50 हजार रूपये एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को 11-11 सौ प्रोत्साहन राशि स्वरूप प्रदान किया। इस कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आर.के.शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जे.आर.प्रधान, उप संचालक समाज कल्याण विभाग चन्द्रमा यादव, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत ओमप्रकाश गुप्ता, जिला खेल अधिकारी मारकुश कुजूर, सहायक संचालक कौशल विकास संजय द्विवेदी, शिकायत समन्वयक मनरेगा जिला पंचायत संजय यादव सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर