मामी की प्रताड़ना से तंग आकर भांजी ने कर ली थी आत्महत्या, आरोपी मामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

मामी की प्रताड़ना से तंग आकर भांजी ने कर ली थी आत्महत्या, आरोपी मामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी में सूरजलाल विश्वकर्मा निवासी बलंगी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसकी बहन की मृत्यु होने एवं इसका जीजा पागल होकर घर से कहीं चले जाने पर अपनी बहन के चार बच्चे 3 लड़कियां एवं एक लड़का 15 वर्ष पूर्व गोद लिया है। उसकी एक भांजी कुमारी शिवमति विश्वाकर्मा उम्र 19 वर्ष जो कक्षा 12 वीं में बलंगी स्कूल में पढ़ थी कि घर में 16 फरवरी 2022 को उसकी बड़ी बहन की शादी तय थी जिसके कारण घर की साफ सफाई सभी मिलकर कर रहे थे जिसके कारण 11 फरवरी 22 को स्कूल नहीं गई थी। परिवार के सभी लोग साफ सफाई बरेलू काम में व्यस्त थे। कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द करके मृतिका कुमारी शिवमति जल गई है। धुआँ देख कर उसकी बड़ी कुमारी पार्वती चिल्लाई और घर के लोग आये तथा छत का कण्डी खपड़ा हटाकर देखना बताया। जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यावाही में लिया गया। घटना स्थल पर एक जरकिन में एक लीटर मिट्टी तेल एक माचिस, मृतिका के अन्य जले कपड़े को जप्त किया गया है। इसके पश्चात शव का पी एम कराया गया है। प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया जिसमें मृत्यु का कारण पता नहीं चला। मृतिका के स्कूली सहेली कुमारी तनिशा कोल कुमारी निशा भारती से पूछताछ कर कथन लिया गया जिसमें मृतिका के द्वारा मृत्यु पूर्व बताने पर कि इसकी मामी श्रीमती प्रेम कुमारी द्वारा किताब, कॉपी, कपड़ा के लिए रूपये नहीं देना तथा स्कूल में पढ़ने के लिए मना करना यदि पढ़ना है तो मजदूरी कर के पढ़ो तुम्हारी खर्चा नहीं पुरा पायेंगे तथा उससे शरीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। सहेलियों को मृतिका यह भी बताई थी कि अब ज्यादा दिन तक नहीं रहूंगी। इस प्रकार घटना दिन स्वयं घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को अवगत कराते हुए आरोपिया श्रीमति प्रेम कुमारी के विरूद्ध धारा 306 कायम करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी अब्दुल मुनाफ, सहायक उप निरीक्षक सत्यदेव सांडिया, प्रधान आरक्षक गौतम मरकाम, अनिल पटेल, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, अरविन्द सिंह, रोशन कुमार विसेन, सलीम एक्का, देवचन्द्र सिंह एवं महिला आरक्षक हीरामनी उम्बराव शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर