कुवें में गिरे हाथी को सकुशल निकाल लिया गया जो अभी झंडा घाट के 165 आरएफ में मौजूद है….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के समीप ग्राम कटंगजोर में मंगलवार की रात एक हाथी अपने झुण्ड से चलते समय अचानक कुएं में गिर गया। हालांकि वन विभाग के द्वारा गजराज को सुरक्षित निकाल लिया गया, भारी भरकम होने के बावजूद उसे डूबने से बचा लिया गया। बचाव व राहत कार्य देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। मानव के जंगलों तक कथित रूप से विकास के नाम से जंगलों की कटाई का दंश झेलते अपने प्राकृतिक आवास क्षेत्र में अस्तित्व की लड़ाई लड़ते-लड़ते मजबूर हाथियों का झुंड मंगलवार की रात पत्थलगांव के कटंगजोर गांव में घुस आया भूख-प्यास से आक्रोशित लगभग 8 से 10 हाथियों का काफिला गांव के रास्ते से गुजर रहा था। इसी बीच खेत में बने एक कुआं में एक हाथी गिर गया। झुंड के अन्य हाथी तो जंगल की ओर चल दिए। सुबह होते ही इसकी खबर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग को लग गई हाथी को कुआं से निकालने के लिए वन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग जुट गए अथक प्रयास के बाद हाथी को कुआं से सकुशल निकाला गया सकुशल कुवे से बाहर निकालने के बाद वन अमला हाथी को दल से मिलाने कोशिशें कर रहा है। वहीं कुछ दूरी पर ही हाथियों का दल मौजूद है। वन विभाग की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी हुई. कई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से हाथी को कुएं से बाहर निकाला।


पत्थलगांव फारेस्ट विभाग के रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि एक हाथी अपने दल से चलते समय अचानक खेत मे बने कुवें में गिर गया जिसे हमारी टीम ने सकुशल निकालने में सफल रहे अभी हाथी अपने झुंड से अलग है। जो झण्डा घाट 165 आरएफ में है।अन्य 11 हाथियों का दल समीप के बाकारूमा क्षेत्र में है। हमारी फारेस्ट की टीम दोनों तरफ नजर बनाए हुए है।