शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक आयोजित, SDM ने पीडीएस में कसावट लाने दिए निर्देश…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजनगर श्री उत्तम प्रसाद रजक द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2023 को विकासखंड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लिया। बैठक में संचालनकर्ताओ को समयसीमा में राशन वितरण करने तथा डीओ राशि जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दुकान की समस्त रजिस्टर अद्यतन करने, तिरंगे से वाल पेंटिंग, मूलभूत जानकारियों का प्रदर्शन, स्टॉक सूची, मूल्य सूची, टोल फ्री नंबर, पात्रता सूची का लेखन माह जनवरी तक पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में दुकानों से फोर्टिफाइड चावल के प्लास्टिक चावल होने की भ्रांतियों को दूर करने दुकानदार को आमजनों में जागरूकता लाने विभागीय बैनर, पाम्पलेट का प्रदर्शन दुकानों में करने के साथ ही दुकानों में नियमित साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया। उचित मूल्य दुकानों में केरोसिन का नियमित भंडारण, वितरण कर राशि जमा करते हुए प्रतिमाह आबंटन सूची निकाल कर दुकानों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य निरीक्षक रामानुजनगर नीलम मिंज एवं खाद्य निरीक्षक प्रेमनगर भुनेश्वर भगत उपस्थित रहे ।