मकान में आग लगने से घर में रखे अनाज सहित पूरा सामान जलकर हुआ खाक, घर के परिजन गए थे महुआ चुनने जंगल…..

मकान में आग लगने से घर में रखे अनाज सहित पूरा सामान जलकर हुआ खाक, घर के परिजन गए थे महुआ चुनने जंगल…..
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया

भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुरून निवासी विश्वनाथ अगरिया एवं रघुनाथ अगरिया के मकान में अचानक आग लगने से मकान सहित घर में रखें खाने पीने का सामान सामग्री एवं पैसा एवं वस्त्र लाखों की  लागत से बने मकान एवं सामग्री आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई ।अगरिया का मूल पैसा किसानी गिरस्ती से ही अपने बाल बच्चों परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन करता था आग लगने से उनके समेत परिजनों का बुरा हाल हो चुका है  अगरिया के सभी परिजन महुआ सुनने जंगल  गए थे उनके घर में केवल  नन्हे मुन्ने बालक ही थे घर में अचानक आग लगते देखा तो बच्चों ने शोरगुल करने लगा शोरगुल सुनकर अगल बगल के ग्रामीणों ने दौड़ पड़ा तब तक आग काफी रफ्तार से मकान में बढ़ने लगा ग्रामीणों ने भी आगे देख कर भड़क उठे ग्रामीणों के द्वारा अगरिया को जंगल में सूचना दी गई वहां से आगरिया के सभी  परिजन  अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही घर की ओर दौड़ पड़े उनके पहुंचते ही घर के पास दर्जनों ग्रामीण का भीड़ देखा और ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया जा रहा था फिर भी आग काफी तेजी से  बढ़ते जा रहा था ग्रामीणों ने तुरंत डीजल पंप लाकर कुआं में लगाया और पानी का छिड़काव काफी जोर-शोर से ग्रामीणों ने की जिससे आग पर काबू किया गया आग लगने से अगरिया के सभी परिजनों भूखमरी के  कगार पर पहुंच गए हैं घर में रखे अनाज एवं पूरी संपत्ति जलकर खाक हो गए। आग लगने से अगरिया के सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है इस घटना को सुनकर जिला परिषद रामजीत सिंह उनके निवास पर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना के साथ-साथ उन सभी को मदद करने का विश्वास दिलाया कि आप लोगों को हर संभव पंचायत से लेकर प्रखंड तक एवं जिला से पदाधिकारियों के साथ मिलजुल कर आप लोगों को सहायता करने का कार्य किया जाएगा जिससे आप सबों का भरण पोषण एवं  प्रधानमंत्री आवास एवं खाने का अनाज की प्रबंध व्यवस्था कराई जाएगी उन्होंने लोगों को संताना दी मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने आग लगते देखकर उनके परिजनों ने त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे छाती पीट-पीटकर रोने लगे जिससे उनके बीच भुखमरी के कारागार पर पहुंच गए हैं।