राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण शिविर ओड़गी ब्लॉक में सम्पन्न बच्चों का नेत्र जांच कर किया गया चश्मा वितरण…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन एवं बी.एम.ओ. डॉ. विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक ओड़गी के विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओड़गी, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल ओड़गी, आदि स्कूलों में दृष्टिदोष के निदान हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही सभी बच्चों से अपील की गई है कि अपने-अपने परिजनों का नेत्र जांच प्रत्येक 6 माह में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास अवश्य करावें। नेत्र को सुरक्षित रखने के लिए प्रोटीन, विटामिन, फाइबर को भी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। नेत्र को स्वास्थ्य रखने हेतु हरे पत्तेदार भाजी, पीले फल- फ्रूट्स, दूध, मुनगा, अंडे का सेवन करना चाहिए। नेत्र रोग संबंधित सभी प्रकार की जांच और मोतियाबिंद के भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं जांच, ऑपरेशन, लेंस, दवाइयां, कला चश्मा, भोजन और वाहन सुविधाएं निःशुल्क दिये जायेंगे।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराया गया। अंत में सभी को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने हेतु समय रहते ही इलाज कराने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. बँटी बैरागी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सखन आयाम नेत्र सहायक अधिकारी ऋतुराज सिंह सिन्हा, छोटेलाल सोनवानी रेडियोग्राफर, ओम प्रकाश राजवाड़े एमटीएस इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में 75 बच्चों का आंख में पाये गये दृष्टिदोष के निदान कर व जांच उपचार कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। शिविर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से प्राचार्य रामबिलास तिर्की, राजीव साहू स्टाफ नर्स सुश्रीमति सुष्मिता कुशवाहा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से अधीक्षिका श्रीमती सुबरतानी मिंज, लेखा पाल सुश्री रेणुका राजवाड़े, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला ओड़गी से प्रधान पाठक श्री राजेश पैकरा एवं अन्य सभी का सराहनीय योगदान रहा