धान अवैध परिवहन पर निरंतर निगरानी रखने एवं हमाल के कार्य करने वालों को सप्ताह में ही कर दे भुगतान कलेक्टर…..

 

 

* साप्ताहिक मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए.

* सड़कों से पशु मुक्त करने के लिए निरंतर करवाई करने सभी सीएमओ को निर्देश दिए.

* शत प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड के लिए सभी जनपद सीईओ को शिविर लगाने दिए निर्देश.

* समय-सीमा की बैठक संपन्न.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में धान खरीदी के अद्यतन की स्थिति की जानकारी ली एवं धान खरीदी केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, फेंसिंग, चबूतरा, डनेज, विद्युत व्यवस्था, सीसी टी.वी., पेयजल तथा तारपोलिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अवैध परिवहन पर निरंतर निगरानी रखने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्टैकिंग सत्यापन, तौल सही करने, कैप कवर की व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा हमाल कम है वहां हमाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए तथा हमाल लोगों को परेशानी ना हो साप्ताहिक मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केंद्र में धान जाम न हो इसके लिए समय अवधि में धान की उठाव सुनिश्चित करने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने नगरी क्षेत्र में सड़कों से पशु मुक्त करने के लिए हटाने निरंतर करवाई करने सभी सीएमओ को निर्देश दिए जिससे दुर्घटना ना हो। उन्होंने श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड के प्रगति की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड के लिए सभी जनपद सीईओ को शिविर लगाने निर्देशित किया। उन्होंने स्थानांतरित पटवारियों की जानकारी ली एवं जो पटवारी निश्चित समय अवधि के पश्चात भी आज तक निर्धारित स्थानांतरित स्थल पर ज्वाइन नहीं किया है उन्हें निलंबित की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयावधि में पूर्ण करने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई सहित सड़क निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने खराब हुए सभी सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है सड़क निर्माण कार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो जनजाति को शासन द्वारा मिलने वाले सभी सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी ली तथा उचित सर्वे कर राशन, बिजली पानी, सड़क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र जिनका अभी तक बना नहीं है समय अवधि में बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी विभागों को विभाग से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी ली तथा कार्य योजना बनाकर जागरूकता फैलाने स्कूल एवं कालेज में कार्यक्रम आयोजित करने निर्वाचन शाखा को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित विभाग को शासन की मंशा अनुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए । उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के लिए स्कूल एवं कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम के लिए योजना बनाने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में डीएफओ  संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक, सागर सिंह राज श्रीमती दीपिका नेताम,एसपी कार्यालय डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।