कलेक्टर व सीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण जाति प्रमाण पत्र के आवेदन समय अवधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदन का अवलोकन किया एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लंबित छात्रों के जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र के आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में लंबित जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाकर निराकरण करने आवश्यक निर्देश दिए हैं इसी के परिपालन में स्कूलों मे जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ लिए जा रहे है। आज रामानुजनगर हाई स्कूल में तीन ग्राम पंचायत रामानुजनगर ,कौशलपुर, फ्यूरी का आवेदन लिया गया। जिसमें लगभग 15 आवेदन प्राप्त हुए थे ।
इस दौरान एसडीएम श्री उत्तम रजक, तहसीलदार  बिंदेश्वर प्रजापति,स्कूल के प्राचार्य ,पीसी सोनी, बीईओ  पंडित भारद्वाज, मनरेगा केएम पाठक सहित अन्य शिक्षक
उपस्थित थे।