विकासखंड बलरामपुर के संकुल केंद्र पिंडरा में “अंगना मा शिक्षा ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन….

विकासखंड बलरामपुर के संकुल केंद्र पिंडरा में “अंगना मा शिक्षा ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है। कोरोना काल में हुए लर्निंग लॉस को पूरा करने के लिए पढ़ाई तुहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा पार्ट 2 कार्यक्रम का सफल आयोजन संकुल केंद्र पिंडरा में किया गया। संयुक्त संकुल पिंडरा एवं चित्र विश्रामपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 3 वर्ष से 9 वर्ष के बच्चों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें इस बात के लिए प्रशिक्षित किया गया कि वे किस तरह अपने घर में अपने छोटे-छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दे सकते हैं। विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती सूचिस्मिता सिंह  द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उपस्थित माताओं को बताया गया कि वे अपने बच्चों को घर पर भी आसानी से शिक्षा दे सकते हैं ।संकुल केन्द्र पिंडरा के जनशिक्षक मनोज गुप्ता एवं विनय गुप्ता ने बताया कि कोरोना लर्निंग लॉस की भरपाई करने के लिए जहां नवा जतन जैसे उपचारात्मक शिक्षण की पहल शिक्षकों द्वारा की जा रही है वहीं महिला शिक्षिकाओं के द्वारा अंगना मा शिक्षा जैसे कार्यक्रम चलाकर घर घर में माताओं के माध्यम से बच्चों को उपयोगी शिक्षा प्रदान की जा रही है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार व विकास खंड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी एवं बीआरसी अनिल तिवारी के मार्गदर्शन में विकासखंड बलरामपुर के प्रत्येक शाला में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माध्यमिक शाला पिंडरा  के संस्था प्रमुख चंद्रदेव सिंह राजूराम , श्रीमतीअंजु गुप्ता , मनीषा यादव,मधु ओहदार, गीसिदा पैकरा, प्रेमलता,सहित संकुल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवम गांव की माताएं सम्मिलित हुए।
जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़