कलेक्टर ने ली स्कूल के प्राचार्यों की बैठक, छात्रों के जाति प्रमाण पत्र फार्म भरा कर समय अवधि में निराकरण करना करे सुनिश्चित -कलेक्टर

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर  / कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले के समस्त प्राचार्य की बैठक लेकर स्कूली बच्चों के लंबित जाति प्रमाण पत्र बनने की जानकारी ली। उन्होंने अध्ययनरत छात्रों को शासन की योजना का लाभ मिले इसके लिए सभी संबंधित प्राचार्य समय अवधि में फॉर्म भर कर तहसील कार्यालय जाति प्रमाण पत्र फॉर्म भराकर निराकरण हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीके राय ने जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों की जानकारी दी जिसमें एसटी एससी के 220, ओबीसी के 120 प्रकरण लंबित है । उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसके संकुल प्राचार्य को प्रभारी बनाया गया है तथा सभी संकुल प्रभारियों को पटवारियों का नाम एवं शिविर की सूचना दे दी गई है। एसडीएम रवि सिंह ने जाति प्रमाण पत्र में लगने वाले सभी अभिलेखों की जानकारी दी। सेटलमेंट 1950 ,1984, वंशावली, रिनंबरिंग सूची, बी वन, अंकसूची एवं आधार कार्ड, पटवारी और सरपंच का प्रतिवेदन, दाखिल खारिज जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करना होता है। कलेक्टर ने पात्रता अनुसार सभी लंबित जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।