कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक संपन्न…..

 

 

* जिले के स्कूल कॉलेज एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि हुए शामिल.

* शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6 शत प्रतिशत फॉर्म भरे – कलेक्टर

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में जिले के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज प्राचार्य एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आहूत की गई। जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 में दावे और आपत्ति के फॉर्म के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री आरा ने शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6 का सत प्रतिशत फॉर्म भरने निर्देश दिए गए। फॉर्म 6को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फॉर्म भर कर सहायक निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारी के पास 8 दिसंबर से पूर्व जमा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी समस्या एवं सुझाव मांगे तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया जिससे पुनरीक्षण कार्य को गति मिल सके। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर और अन्य पात्र लोगों के नाम अभियान चलाकर जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री इफ्फत आरा नेजिला अंतर्गत 1 नवंबर 2005 तक के जन्मतिथि वाले समस्त विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरने हेतु 8 दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मास्टर ट्रेनर पीसी सोनी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 फार्म 6, नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने जैसे विषयों का बिंदुवार जानकारी दी ।
इस दौरान उप निर्वाचन जिला अधिकारी डॉ प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, उत्तम रजक, सागर सिंह राज, श्रीमती दीपिका नेताम, राजनीतिक दल के श्रीमती भगवती राजवाड़े, राम कृष्णा ओझा,राहुल जायसवाल, थालेशवर साहू, रितेश कुमार जयसवाल, कॉलेज एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य उपस्थित थे।