विधिक जागरूकता अभियान के तहत संविधान दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन….

विधिक जागरूकता अभियान के तहत संविधान दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिराजुद्दीन कुरैशी एवम सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के आदेशानुसार विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर सतीश कुमार खाखा के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यार्थियों को संविधान प्रस्तावना की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया के बारे में संविधान के मौलिक अधिकार को बताते हुए 11 कर्तव्य जो संविधान में दिए गए है जिसको सभी को निभाने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही  संविधान के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया, विधिक संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को टोल फ्री न. 15100, महिलाओं एवम बच्चो के अधिकार से संबंधित जानकारी, दैनिक जीवन में उपयोगी  कानूनी जानकारी, बताते हुए साथ ही  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, तथा पूर्व में क्विज प्रतियोगिता की गई थी जिसका जिसका पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य रूप से संविधान दिवस के अवसर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, शिक्षकगण एवम नेहा कुशवाहा द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया ।
इस दौरान अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर सतीश कुमार खाखा, पीएलव्ही नेहा कुशवाहा, महाविद्यालय के शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर