जंगल से घिरे सुदूर क्षेत्र में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का आयोजन, कलेक्टर बोले -क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी, नरवा विकास कर जल स्रोत बढ़ाया जाएगा……

 

* सुनी मांगे, शिकायतें एवं समस्याएं, किया गया त्वरित निराकरण.

* आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण, शेष बचे विभिन्न मांगों एवं समस्याओं का निराकरण समय अवधि में करें- पारसनाथ राजवाड़े

* दलहन मसूर मिनीकिट, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ऋण पुस्तिका, दिव्यांग सहायता राशि, स्वेच्छानुदान राशि का वितरण.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर इफ्फत आरा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जिला प्रशासन की पूरी टीम एवं पुलिस अमला विकासखंड ओडगी के सुदूर क्षेत्र जंगलों से घिरे ग्राम छतरंग में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के ग्रामीणों के विभिन्न मांग, शिकायत, समस्याओं के प्राप्त आवेदन का अवलोकन कर एवं लोगों से आपसी संवाद कर ग्रामीण जनों की बातों को सुने एवं आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष बचे कार्यों को समय अवधि में निराकरण करने कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में ग्राम पालकेवरा, घुहीडीह, थाड़पथेर सहित अन्य आश्रित ग्राम के लोग शिविर में पहुंचे। शिविर में भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष ओडगी, जनपद सदस्य, सरपंच एवं स्थानीय प्रतिनिधि जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए।

कलेक्टर सुश्री आरा ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन एवं उपस्थित गांव के लोगों से चर्चा कर ग्रामीण जनों के विभिन्न मांगो, शिकायतों, समस्याओं से रूबरू होकर कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी, बिजली एवं आवागमन है। पानी की व्यवस्था जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल के तहत पानी की व्यवस्था की जा रही है, एवं बिजली के लिए सोलर लाइट के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण जनों को कहा कि सबसे ज्यादा आवेदन पानी का आया है विशेष सर्वे कर बारिश के पानी को नरवा विकास के माध्यम से एवं डबरी निर्माण किया जाएगा जिससे जल स्रोत बढ़ेगा एवं आप सभी को पानी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी के सहयोग एवं भागीदारी आवश्यक है। शिविर में आवागमन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने, जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए हैं, कुछ आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है, शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय अवधि में निराकरण करने निर्देशित किया है। क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, एंबुलेंस का प्रयोग करने वाले परिजनों को किसी प्रकार की शुल्क नहीं लगेगा। मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने आग्रह किया ।

भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाड़े ने जिला स्तरीय जन समस्या शिविर आयोजन कार्यक्रम पर बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से संभावित आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष बचे मांगो, समस्याओं, शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारी समय अवधि में निराकरण करें।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि यह क्षेत्र शांतिप्रिय है, समस्या एवं शिकायत से अवगत हुए। ठगी करने वालों, एवं वीडियो कॉल ना उठाएं, गोपनीय पासवर्ड न बताएं। उन्होंने कहा कि समस्या एवं शिकायत आने पर पुलिस अमला को तत्काल सूचित करें पुलिस विभाग हरसंभव सहयोग करेगा। डीएफओ श्री संजय यादव ने कहा की तेंदूपत्ता के संग्राहक को ऑनलाइन सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा सभी का ई केवाईसी तैयार की जा रही है, उन्होंने वन विभाग के अंतर्गत योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभ लेने आग्रह किया।

जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, जनपद सदस्य रूपेश कुमार सिंह एवं सरपंच ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के माध्यम से विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए हैं, कुछ का त्वरित निराकरण किया गया है तथा शेष बचे आवेदनों को निराकरण करने कहा गया।

दलहन मसूर मिनीकिट, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ऋण पुस्तिका, दिव्यांग सहायता राशि, स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदान किया गया.

आम लोगों की मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए आज यहां विकासखंड विकासखंड ओडगी सुदूर क्षेत्र के ग्राम छतरंग में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत छतरंग के अलावा आस पास के ग्राम के ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों और समस्याओं आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। विभिन्न विभागों द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए स्टॉल लगाया गया था जिनमें राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, वन विभाग, पीएचई विभाग, क्रेडा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, ट्राईबल विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग उद्यानिकी विभाग, अग्रणी बैंक, श्रम विभाग तथा कृषि विभाग को आवेदन प्राप्त संभावित आवेदनों पर मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई। स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वास्थ्य जांच के लिए जुटी रही और लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई उपलब्ध कराई गई। डॉक्टरों द्वारा मुफ्त में बीपी जांच, शुगर और ब्लड जांच किया गया। आधार कार्ड सुधार,श्रम पंजीयन किया गया। संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ द्वारा राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका, आयुष्मान कार्ड, दलहन मसूर मिनीकिट, दिव्यांग सहायता राशि, स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया एवं गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार एवं अन्नप्राशन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी कराया गया।