शहर में दिन भर जलता रहता है सड़क बत्ती ठीक करने किसकी है जिम्मेदारी….

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव आखिर कब तक शहरों के खंभे में दिन को लाइट जलती रहेगी जहां छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन के मामले में बहुत अग्रणी रहा है। लेकिन विभागों की कारसतानी देखिए पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी से दूर है। जहा रात को बिजली के खम्बो में लाइट जलनी चाहिए पर पत्थलगांव के बिजली खम्बो में इसका ठीक उलट होता देखा जा रहा है। खम्भो में दिन भर जलते लाइट को देख कर शहर वासी ये कहते दिख रहे है कि अब छतीसगढ़ में बहुत ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है। जिसके कारण दिन को ही बिजली जला कर खत्म किया जा रहा है। इस तरह जब विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने लगेंगे तो कैसे बिजली को बचाने की तरफ बढ़ पाएंगे जहां आज हर आदमी बिजली को बचाने के लिए प्रयत्नशील है। वही विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मुंह मोड़ते हुए दिन को स्टेट लाइट जलाकर पूरी बिजली खत्म कर रहे हैं।
शहर के बिजली खम्भो में स्टेट लाइट के दिन को जलने पर नगरपंचायत के कर्मचारी ललित यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा स्टेट लाइट को बंद कर दिया गया है पर बिजली विभाग के सुस्ती के कारण दिन भर बिजली जल रहा है। मैने बिजली ऑफिस जाकर इस बारे में बात बता कर इस प्राब्लम को ठीक करने कहा है। शुक्रवार को भी बिजली ऑफिस में इस बात को बताया पर अभी तक बिजली विभाग इस तरफ ध्यान नही दे रहा है।