अवैध धान को रोकने प्रशासन सख्त, तहसीलदार रामचंद्रपुर की तीन कार्यवाही में 364 बोरा धान जप्त….

अवैध धान को रोकने प्रशासन सख्त, तहसीलदार रामचंद्रपुर की तीन कार्यवाही में 364 बोरा धान जप्त….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-2023 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2022 से प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदा जा रहा है, कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में सीमावर्ती क्षेत्रों में कोचियों एवं दलालों के माध्यम से अवैध रूप से धान की आवक को रोकने के लिए जांच नाकों की स्थापना की गई है, तथा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह के निर्देशन में रामचन्द्रपुर तहसीलदार विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने गश्त के दौरान ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी कृष्णा यादव द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से 100 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था, तथा उड़नदस्ता टीम को देख चालक रास्ते में ही पूरे धान को गिराकर भाग निकला, दल द्वारा धान की बोरियों को जप्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम तालकेश्वरपुर के ही संजय गुप्ता के पास से 60 बोरी, ग्राम सिलाजू निवासी जीनाथ सिंह के कब्जे से 204 बोरी धान का अवैध भण्डारण को उड़नदस्ता दल ने जप्त किया है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर