पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत आईटीआई कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन….

पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत आईटीआई कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर सिराजुद्दीन कुरैशी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  श्रीमती रेशमा बैरागी के मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा आई टी आई कॉलेज वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर जागरूक किया गया। जिसमें नेशनल लोक अदालत के संबंध में बच्चों के अधिकार, दैनिक जीवन में उपयोगी कानूनी जानकारी टोल फ्री न. 15100 घरेलू हिंसा तथा बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए नि:शुल्क विधिक सेवा के बारे में बताते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों से उनके समस्याओं के संबंध में पूछने पर बताया गया की प्रैक्टिकल करने में प्रोब्लम होता है क्यूंकि यहां केवल दो कंप्यूटर है। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष द्वारा तत्काल ही संचालक से बात कर उपलब्ध कराने को कहा गया।
इस दौरान  अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर सतीश कुमार खाखा, महाविद्यालय के प्राचार्य , स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर