मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व कलेक्टर, जिला चिकित्सालय में स्थापित सिकल सेल प्रबंधन का फीता काटकर किया अवलोकन….

मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व कलेक्टर,
जिला चिकित्सालय में स्थापित सिकल सेल प्रबंधन का फीता काटकर किया अवलोकन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर से सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह व कलेक्टर विजय दयाराम के., नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमणी मिंज, नगर पालिका बलरामपुर के उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता सहित जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व आमजन वर्चुअल माध्यम से जुड़े तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थापित नव निर्मित सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र का फीता काटकर अवलोकन किया। सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. शांति नन्दन मिंज को नियुक्त किया गया है।
वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सिकलसेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सभी जिला चिकित्सालयों में नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों में सिकलसेल की जांच एवं उपचार के साथ अस्पताल की प्रयोगशाला के माध्यम से साल्युबिटी टेस्ट द्वारा स्क्रीनिंग एवं इलेक्ट्रोफोरेसिस/नवीन विधि पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट द्वारा पुष्टि हेतु जांच उपलब्ध कराई जा सकेगी।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर