कलेक्टर व एसपी ने लोगों की सुनी फरियाद, तत्काल निराकरण करने किया फरमान जारी…..

 

* कलेक्टर एसपी ने जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का किया अवलोकन.

* सौर ऊर्जा के मोटर मरम्मत करने एवं अन्य आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के दिए निर्देश.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं एसपी श्री राजेश अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट में स्थित जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष में विभिन्न मांगो एवं समस्याओं को लेकर जनसंवाद कक्ष में पहुंचे ग्रामीणों जनों के आवेदनों जैसे सौर ऊर्जा के मोटर मरम्मत करने, मुआवजा राशि, भूमि पर अतिक्रमण, डबरी, कुआं एवं अन्य आवेदनों का अवलोकन किया एवं संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

आज के जनदर्शन सह जनसंवाद में पंचायत में किए गए बिजली मरम्मत कार्य का बिल भुगतान, विकलांग व्यक्ति के पंचर दुकान हटाने, विश्वकर्मा मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक शाला स्थित पान ठेला को हटाने, डबरी एवं कुआं निर्माण के भी आवेदन प्राप्त हुए उन्हें भी गंभीरता से अवलोकन कर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राजस्व प्रकरण जमीन विवाद, अवैध अतिक्रमण के आवेदन प्राप्त हुए उन्हें नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए।