स्व0 शोभा मंजरी सिंह देव के पुण्य तिथि पर हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन……

 

 

 

लखनपुर अमित बारी

लखनपुर आम बिमार ग्रस्त लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके इस मकसद को लेकर परम पूज्य गुरुपद बाबा  के आदेश से स्व0 श्रीमती शोभा मंजरी सिंह देव( गढ़ लखनपुर )के प्रथम पुण्य तिथि पर उनके स्मृति में बीते 16 अक्टूबर दिन रविवार को जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम अरगोती हाई स्कूल प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर में आसपास के ग्रामीण अंचल से आये तकरीबन पांच सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अम्बिकापुर बनारस कुन्नी लखनपुर से आये विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किया गया। रोग ग्रस्त रोगियों के जांचोपरांत विशेषज्ञ डाक्टरों ने मरीजों को मुफ्त दवाएं दी। साधारण मौसमी सर्दी खांसी बुखार मलेरिया टायफाइड उल्टी दस्त के अलावा अन्य दूसरे जटिल असाध्य गंभीर बिमारियों के भी जांच अनुभवी जानकार चिकित्सको द्वारा किया गया। शिविर में दूरदराज से आये बिमार जरूरतमद महिला पुरुष बच्चे बुजुर्गो को शासन के ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य मूलक लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सलाह दिये गये ।
शिविर में लखनपुर राजपरिवार के लाल रणजीत प्रसाद सिंह देव, इन्द्रजीत सिंह देव , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव, जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, मंत्री प्रति निधि रणविजय सिंह देव, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव के मौजूदगी में श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा अम्बिकापुर के सौजन्य से आयोजित शिविर में डा0 अनिल कुमार सिंह डा0 एस0 त्रिगुणनायक डा0 बी एन द्विवेदी, डाक्टर अर्पण सिंह चौहान,डा0 धीरज देशमुख, डाक्टर नेहा, डॉ0 श्रृष्टि भजगाबली, डाक्टर अनुपमा सिंह, डाक्टर ए0 एन0 द्विवेदी डाक्टर यू 0 एस 0 साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी द्वारा बिमार मरीजों का जांच परख किया जाकर मुफ्त दवा दी गई। शिविर में एक किडनी मरीज़ को डाक्टरों ने देखा तथा समुचित उपचार के लिए सलाह दिये। मौके पर राष्ट्रीय एवं मुख्य मंत्री स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये गये। दरअसल दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ लाभ पहुंचाने तथा  लखनपुर राजपरिवार के तीसरी बहु स्व0 श्रीमति शोभा मंजरी सिंह देव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से ग्राम अरगोती के हाई स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया। नियत तिथि को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन हुआ जिसमें वनांचल ग्राम लब्जी जामा, तिरकेला, कुन्नी लिपगी, करई ढोढाकेसरा,पटकुरा, विनिया,डाडकेसरा, सहित आसपास दूरदराज ग्रामीण इलाकों से आये बिमार ग्रस्त लोगों की निशुल्क उपचार की गई।

इसके अलावा खून पेशाब बलगम ब्लडप्रेशर सुगर आदि का जांच भी किया जाकर चिन्हांकित मरीजों को कारगर ईलाज के लिए सलाह एवं दवा दी गई। इस दौरान लखनपुर राजपरिवार सदस्यों ने शिविर में आये पहाड़ी कोरवा ,पड़ो जनजाति के तकरीबन 20 परिवारों को मुफ्त दवा के साथ कपड़ा साड़ी कम्बल का भी वितरण किये ।
शिविर आयोजन में  सर्वेश्वरी समुह शाखा अम्बिकापुर का विशेष सहयोग रहा। आयोजित शिविर में वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, शैलेश पांडेय ,रामसुजान द्विवेदी ,अमीत बारी मकसूद हुसैन ,उत्कर्ष पांडेय, पंकज ठाकुर, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी काफी संख्या में मौजूद रहे । क्षेत्रवासियों ने आयोजित स्वास्थ्य शिविर को श्रीमति स्व0 शोभा मंजरी सिंह देव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया तथा शिविर आयोजन के लिए राज परिवार का आभार जताया।