राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण की समीक्षा बैठक, बोले…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. तेरस कंवर के द्वारा जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें मार्च से लेकर सितम्बर माह तक मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्कूल हेल्थ की जानकारी लिया गया जिसमें लक्ष्य के विरूद्ध विकासखण्डवार समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान समस्त विकासखण्डों को लक्ष्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। सूरजपुर जिले में कुल 459 मोतियाबिन्द मरीजों का जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सफलता पूर्वक ऑपरेशन कराया जा चुका है शेष मरीजों का ऑपरेशन कराया जाना है। जिसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है, कि सभी मोतियाबिन्द मरीजों की सूची बनाकर सूची अनुसार स्क्रीनिंग कर ऑपरेशन योग्य मरीजों को आवश्यक जांच कराने के उपरांत जिला चिकित्सालय भेज कर ऑपरेशन कराने हेतु निर्देश दिये गये। सूरजपुर जिले के सभी विकासखण्ड में मितानिनों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर मोतियाबिन्द मरीजों का सूची बनाकर संबंधित नेत्र सहायक अधिकारी को देने हेतु निर्देशित किया गया।