भंडरिया में लगी जनता दरबार लोगों ने 500 आवेदन दिया….

भंडरिया में लगी जनता दरबार लोगों ने 500 आवेदन दिया….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया पंचायत कार्यालय प्रांगण में आपकी सरकार आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभाग के करीब 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।इनमें कई आवेदन का ऑन सपोर्ट निष्पादन कर दिया गया है। वीडियो विपिन कुमार भारती ने कहा कि सरकार द्वारा जनताओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अलग-अलग स्टॉल लगाया गए थे। इस में पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, जेएसएलपीएस ,वृद्धावस्था पेंशन, चिकित्सा ,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , केसीसी, पंप सेट ,पशुधन योजना ,राशन कार्ड, श्रम कार्ड आदि के लिए करीब 500 आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मौके पर एक दर्जन गरीब असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। कई विकलांग के बीच ट्राई साइकिल के वितरण की गई। दस लोगों को केसीसी ऋण के लिए ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम में जनता पहुंचकर अपने काम को आसानी से करा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी यहां मौजूद हैं। आवेदन देते के साथ उनका काम किया जा रहा है । साथ ही सभी आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोग राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन, आवास आवेदन दें।उन्होंने कहा कि अगली बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जेनेवा पंचायत में लगाई जाएगी ।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी देवी ,उप प्रमुख श्रद्धा देवी, जिला परिषद सदस्य हीरवंती  देवी, मनरेगा बीपीओ रविशंकर, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि रुप निरंजन सिन्हा ,बबलू सिन्हा, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा ,मुशर्रफ अंसारी, विवेक तिवारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।