निः शुल्क कैंसर उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन, विभिन्न प्रकार के कैंसर के 19 धनात्मक मरीज पाये गए…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सिंह के निर्देशानुसार एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क कैंसर उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर संयुक्त तत्वाधान के द्वारा जिला चिकित्सालय सूरजपुर में समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया। कैंप में कुल 44 मरीजों का स्क्रिनिंग किया गया जिसमें पुरुष 18 एवं महिला 26 थे । कैंसर कैंप में विभिन्न प्रकार के कैंसर के 19 धनात्मक मरीज पाये गए जिसमें से मुख कैंसर 05, स्तन कैंसर 02. गर्भाशय मुख कैंसर 03 कसर पैनक्रियास 01 एवं अन्य कैंसर- 08 संभावित मरीजों की संख्या 09 जिनमें से पेप स्मीयर 02 एफएनएसी 05 का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया। कैंसर कैंप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह स्वयं उपस्थित होकर सूरजपुर से आये हुए मरीज श्रीमती सोनामती उम्र 61 वर्ष जो कि मुख कैंसर से ग्रसित हैं के बारे में हाल-चाल जाना एवं उनके मनोबल बढ़ाया की कैंसर से घबराने की जरूरत नहीं है उन्होंने जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की।

इसी तारतम्य में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. आर. के. त्रिपाठी भी कैंप में स्वयं उपस्थित होकर मरीजों का हाल-चाल जाना। बाल्को मेडिकल सेंटर से आये हुए कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. कल्याण पाण्डेय एवं उनकी टीम तथा उक्त कैंसर कैंप जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय सूरजपुर से प्रशिक्षित स्टॉफ सुश्री वर्षा एक्का एवं सुनिता का विशेष योगदान के साथ-साथ जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी का योगदान रहा। कैंसर कैंप में आए समस्त मरीजों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर का जांच किया गया तथा मरीजों का रिपोर्ट आने के पश्चात् उनको निःशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा दीर्घायु यूनिट जिला चिकित्सालय सूरजपुर के माध्यम से निःशुल्क प्रदाय की जायेगी।