कलेक्टर ने सड़को से लेकर अस्पताल, गोठानों का किया निरीक्षण समाज प्रमुखों के साथ कि बैठक….

पत्थलगांव  ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव नव नियुक्त जशपूर कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल 11 बजे पत्थलगांव पहुचे सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 43, जशपूर रोड एवं अम्बिकापुर रोड के भाँटामुड़ा पुलिया तक स्वयं जाकर वस्तुस्थिती से अवगत हुए उन्होंने इस बात को माना कि वाकई में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क की स्थिति खराब है। इस पर हम बहुत जल्द काम करेंगे सभी जानकारी भारत सरकार तक भेज कर जल्द ही आम लोगो के लिए अच्छी सड़क देने की तरफ आगे बढ़ेंगे।

रेस्ट हाउस में हमारे पत्रकार के सवाल जिनमे बस स्टैंड में खड़े होने वाले बस जो आड़ा तिरछा खड़े होते है। जिससे निकलने वाले रास्तो में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार वाहनों के बेतरतीब खड़े करने को लेकर नागरिकों के तरफ से पूर्व में भी बहुत बार प्रशासन को बताया गया था पर किसी तरह की अब तक कोई सुध नही ली गई और पूरी बस स्टैंड की सुविधा खराब हो चुकी है। साथ ही बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय की स्थिति को बेहतर बनाने पत्थलगांव शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के दिन रात उड़ते धूल से राहत दिलाने की बात कही जिस पर कलेक्टर रवि मित्तल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारि एवं एसडीएम रामशिला लाल से सड़क के धूल को हटाने को लेकर योजना बना कर कार्य करते हुए जल्द धूल को हटाने कहा वही सिविल अस्पताल के मुख्य गेट तक वाहन खड़े करने को लेकर हो रही परेशानी को बताया जिसपर अस्पताल प्रशासन और एसडीएम को इस बारे में स्पस्ट निर्देश दिया कि एम्बुलेंस आने जाने की जगह पूरी तरह क्लियर हो जिससे एमरजेंसी की हालत में मुख्य गेट तक एम्बुलेंस आराम से पहुच पाए।

 

 

?सिविल अस्पताल के मुख्य गेट के पास खड़े वाहन को एम्बुलेंस पहुचने नही देते मुख्य गेट तक

3 बजे सिविल अस्पताल पहुच कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया जिसमे जिले के पहले कलेक्टर देखे गए जो स्वयं सार्वजनिक टॉयलेट के अंदर घुस कर टॉयलेट की साफ सफाई का जायजा लिया जिस बात की पूरे शहर वासी भूरी भूरी प्रंशसा करते देखे गए इन बातों को लेकर शोषल मीडिया में कलेक्टर के अस्पताल निरीक्षण को सही कहा शहर वासियों ने कहा कि बस अब कलेक्टर सिविल अस्पताल में बेहतर सुविधा दिलाये

 

जिसमे ब्लड स्टोरेज की सुविधा को ब्लड बैंक में तब्दील करें जिससे आसपास के लोगो को अस्पताल में ही ब्लड बैंक की सुविधा होने पर काफी दूर दराज तक जाने की आवश्यकता से बचा जा सकेगा अस्पताल केम्पस के पार्किंग की जगह की कीचड़ जिसमे आने जाने में काफी मुश्किल होती है। इन सभी बातों पर कलेक्टर न जल्द अमल लेन की बात कही


कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन एवं सभी डॉक्टरों से बन्द कमरे में चर्चा की जिसे स्थानीय लोगो ने सराहा जो चर्चा का विषय बना रहा

जनपद पंचायत के सभा कक्ष में समाज प्रमुखों से मिले जिसमे सभी समाज प्रमुखों ने अपने अपने बातें साझा किए जिसमे आरती सिंह, जगन्नाथ गुप्ता, हरगोबिंद अग्रवाल, श्यामनारायण गुप्ता, अरुण गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मदन अग्रवाल, अनिल मित्तल, मनोज तिवारी, रविंद्र सिंह भाँटिया, प्रितपाल सिंह भाँटिया, विजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र तिर्की, जितेन्द्र गुप्ता, कुलविंदर सिंह भाँटिया, डीआर यादव, गणेश यादव, अतुल त्रिपाठी, सुरेन्द्र चेतावनी, दयाराम खूंटे, सहित अनेक समाज के अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल ने सभी समाज प्रमुखों से कहा कि आप सभी से मिल कर बहुत अच्छा लगा आप सभी मुझसे किसी भी बातों पर सम्पर्क जर सकते है। जानकारी दे सकते है।

रसोइया संघ डेड महीने से हड़ताल पर?

रसोइया संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा आपको बता दे कि रसोइया संघ बीते डेड महीनों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद कार्यालय के पास ही अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे है। अपने घर चलाने में पूरी तरह असमर्थ 1200 से 1500 रु.मेहनताना में कर रहे है। काम।