असत्य पर सत्य की जीत के रूप में हुआ रावण दहन, निकली भगवान राम की भव्य व विशाल शोभा यात्रा……

 

* जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का आयोजन.

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर.  जिला मुख्यालय में विजयादशमी के पर्व पर भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन कर असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। वहीं भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा के साथ मुख्य समारोह में श्रीराम-रावण संवाद व युद्ध का सजीव चित्रण व मंचन सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा किया गया। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने बड़ी तादाद में जुटे जिलेवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि कलेक्टर सुश्री इफफ्त आरा व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सपत्नीक मंचासीन थे। आयोजन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल, कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित सर्व समाज प्रमुख व सभी समितियों के अध्यक्ष भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील अग्रवाल व आभार प्रदर्शन मुकेश गर्ग ने किया। इसके पूर्व सूरजपुर सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन व स्वागत उद्बोधन तथा सचिव रामकृष्ण ओझा ने समिति का प्रतिवेदन व वृत्त प्रस्तुत किया। सनातन काल की परंपरा के अनुरूप दशहरा उत्सव में राम दरबार व रावण सेना व आधारित विशाल व भव्य झांकी अग्रसेन भवन से निकाली गई। झांकी नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड पहुंची। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय लोगों व विभागों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रवेश गोयल, श्रवण जैन, पुनित गुप्ता, शैलेष गोयल, सुरेन्द्र राजवाड़े, शिवम ओझा, चंचलेश श्रीवास्तव, अनिल साहू, अजय सिंह, प्यारे साहू, राकेश महाराज, हर्ष गोयल सहित समिति के सदस्य सक्रिय थे। आयोजन में अमृतलाल अग्रवाल, डॉ.तोयात्मा राजवाड़े, जोखन साहू, पुखराज जैन, रामस्वरूप गुप्ता, अजय सोनवानी, राम सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, सत्यनारायण देवांगन, कालीचरण घासी समाज प्रमुखों के रूप में उपस्थित थे। वहीं नगर की दुर्गा पूजा समितियों के प्रमुखों में ईश्वरचंद गुप्ता, अमित तायल, हिमांशु जैन, पवन मित्तल, रामेशचंद अग्रवाल, रिखब जैन, मनीष जायसवाल, कुलदीप साहू, राहुल साहू, पंकज चौबे सहित राजेश महलवाला, फलेश्वर साहू, कुसुमलता राजवाड़े, संदीप अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, राजू सिंह, अजय अग्रवाल, कुमारी पल्लवी, मधू साहू, शांतू डोसी, डॉ.आरएस सिंह, मधुलिका सिंह, प्रकाश सोनी, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार संजय राठौर, टीआई प्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस, लोनिवि, सीएसपीडीसीएल, नगर पालिका, फायर बिग्रेड, नगर सेना के अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्थाओं में सक्रिय व मुस्तैद रहे।

* 60 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन.

इस वर्ष कोरोना के बाद भारी उत्साह के बीच 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ मेघनाथ व कुमभकरण के पुतले का दहन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह के हाथों रिमोट के माध्यम से पुतलों का दहन किया गया और आकर्षक आतिशबाजी भी आकर्षण का केन्द्र रही ।

* स्टेडियम के लिए विधायक ने दी दस लाख की राशि.

स्टेडियम ग्राउंड में लाईट की व्यवस्था न होने पर रात्रिकालीन आयोजनों व खेलों में आ रही बाधा के मद्देनजर विधायक खेलसाय सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर पूरे स्टेडियम में विद्युतीकरण कार्य के लिए विधायक मद से दस लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। जिस पर समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल व नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल ने उनका आभार व्यक्त किया।

* मंत्री भगत का किया आभार व्यक्त.

संस्कृति विभाग से दशहरा आयोजन के लिए दो लाख रूपए की राशि प्रदान किये जाने पर समिति के सचिव रामकृष्ण ओझा व विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त किया और मुख्य समारोह के मंच से सेवा समिति ने श्री भगत को धन्यवाद ज्ञापित किया।