कलेक्टर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ, 06 स्तरों पर पारंपरिक खेलों का किया जायेगा आयोजन…

कलेक्टर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ,

06 स्तरों पर पारंपरिक खेलों का किया जायेगा आयोजन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा 06 अक्टूबर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों हेतु नगरीय प्रशासन विकास विभाग का होगा। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में कलेक्टर विजय दयाराम के., जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमणी मिंज, विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 6 स्तरों पर पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गिल्ली-डण्डा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी तथा बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद की प्रतियोगिता शामिल है। शुभारंभ के बाद कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. कबड्डी के खेल मैदान में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे तथा उनका परिचय लेकर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कबड्डी खेल में राजीव युवा मितान क्लब भनौरा “ए” की टीम विजयी रही। इसी प्रकार जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ कर खेलों को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक स्तर के विजेता प्रतिभागी/दल अगले स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें राजीव युवा मितान क्लब समिति, जोन स्तरीय समिति, विकासखण्ड/नगरीय कलस्टर समिति, जिला स्तरीय समिति, संभाग स्तरीय समिति एवं राज्य स्तरीय समन्वय समिति होंगी, जो अपने स्तर पर खेलों का आयोजन, खिलाड़ियों का पंजीयन, खेलों का प्रचार-प्रसार तथा आयोजन स्थल का चयन करेंगे।

     *06 जनवरी 2023 तक होगी प्रतियोगिताएं *

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत में 06 से 11 अक्टूबर 2022 तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता होगी, इसके बाद 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर, 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक विकासखण्ड एवं नगरीय कलस्टर स्तर पर, 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जिला स्तर पर, 05 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक संभाग स्तर तथा 28 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक राज्य स्तर पर पारंपरिक प्रतियोगिताएं होंगी।

  *02 श्रेणी में प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं 02 श्रेणियों में होंगी, इस प्रतियोगिताओं में जिन खेलों का आयोजन किया गया है, उसमें दलीय श्रेणी में गिल्ली-डण्डा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी तथा बांटी जैसी खेल होंगी। वहीं एकल श्रेणी में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी दौड़ शामिल है।

*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ले सकेंगे हिस्सा*

प्रतियोगिता में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है, जिसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग में 18 से 40 वर्ष की आयु तक तथा तृतीय वर्ग में 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में भाग लेंगे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर