विजयादशमी दशहरा त्यौहार में कानून एवं व्यवस्था बनाने दण्डाधिकारी नियुक्त….

विजयादशमी दशहरा त्यौहार में कानून एवं व्यवस्था बनाने दण्डाधिकारी नियुक्त….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

अक्टूबर विजयादशमी दशहरा त्यौहार को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसके लिए कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिले के सम्पूर्ण क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था को शांतिप्रिय बनाये रखने व सतत् निगरानी हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी व कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक को बलरामपुर, गौतम सिंह को रामानुजगंज, चेतन साहू को कुसमी, दीपक निकुंज को वाड्रफनगर तथा शशि चौधरी को राजपुर का दायित्व सौपा है। इसी प्रकार तहसीलदार सुरेश कुमार राय को शंकरगढ़, मोईनुदीन खान व श्रीमती संगीता साय को बलरामपुर, विनीत कुमार सिंह को रामानुजगंज व रामचन्द्रपुर, सुरेन्द्र कुमार पैकरा को रघुनाथनगर, सुश्री रोशनी तिर्की को डौरा-कोचली, श्रीमती उमा सिंह को कुसमी व सामरी तथा परमानन्द कौशिक को चांदो में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर