सीएचएमओ ने की मलेरिया की समीक्षा बोले घर घर जाकर करें जांच…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीप कुमार और व्ही.बी.डी. सलाहकार तथा व्ही.बी.डी. सुपरवाईजरों का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जनवरी से लेकर अगस्त माह तक मलेरिया रक्त पट्टी जांच की जानकारी लिया गया, जिसमें लक्ष्य के विरूद्ध 80 प्रतिशत रक्त पट्टी तथा आर.डी. कीट के द्वारा जांच किया जा चुका है। अभी तक कुल 3 मलेरिया के मरीज पाए गये है, जिनका पूर्ण उपचार किया जा चुका है। इसी प्रकार 2 विकासखण्ड़ों में दोनों चरण के डी.डी.टी छिड़काव का कार्य पूर्ण हो चुका है। जनवरी से अभी तक सूरजपुर जिले में कुल 7 डेंगू मरीज पाये गये है। जिसमें 3 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, तथा 4 मरीज अन्य जिलों से रिपोर्टिंग किया गया है। सभी मरीज के गांव में लार्वा नियंत्रण गतिविधि किया जा चुका है। सभी संस्थाओं में मलेरिया रोधी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिले में कुल 132 हाईड्रोसिल मरीज हैं जिसमें से 60 हाईड्रोसिल मरीज का जिला चिकित्सालय में सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया जा चुका है। शेष मरीजों का ऑपरेशन कराया जाना है। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वा निर्देशित किया गया है कि सभी संभावित हाईड्रोसिल मरीजों को सी.एच.सी. स्तर पर स्क्रीननिंग एवं आवश्यक जांच कराने के उपरांत जिला चिकित्सालय भेज कर ऑपरेशन कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिले के 3 विकासखण्ड ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर में मितानिनों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर बुखार के संभावित मरीजों का आर.डी. कीट के द्वारा मलेरिया जांच करने के भी निर्देश दिये गये हैं। जिले में मलेरिया की स्थिति सामान्य है।