नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन आज से…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर में नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सूरजपुर के तत्वधान में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ध्वनि और प्रकाश से सुसज्जित चैतन्य देवियों की झांकी दिनांक 30 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारतीय स्टेट बैंक के बाजू में स्थित प्रांगण में आयोजन किया गया है,
जगत जननी मां जगदंबा के स्वरूपों को अलग-अलग नौ रूपों में प्रदर्शित किया गया है, ईश्वरीय शक्तियों द्वारा विकारों रूपी महिषासुर का नाश करने वाली मां दुर्गा, सर्व आत्माओं को ज्ञानदन एवं गुण रूपी हीरे मोतियों से सुसज्जित कर सुख समृद्धि का अटूट भंडारा देने वाली मां लक्ष्मी, ज्ञान वीणा की झंकार द्वारा मानव को अज्ञान अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली मां सरस्वती, आसुरी संस्कारों के कलंक को मिटाने वाली मां काली, विषय विकार मिटाओ कर सर्व मनुष्य आत्माओं में पवित्रता का प्रकाश देने वाली मां वैष्णो देवी, दुखी और हताश मनुष्य आत्माओं के अंदर उमंग उत्साह भरने वाली उमा देवी, विषाद में दूबे मनुष्य आत्माओं में दुखों को दूर कर सबके मन को हर्ष आने वाली मां गायत्री, असंतुष्ट आत्माओं को संतुष्ट करने वाली मां संतोषी, जिनकी मनोहारी छवि सबको राजयोग की ओर पथ प्रदर्शित करती है साथ में इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र की प्रभारी बीके मंजू बहन ने बताया कि बुद्धिजीवियों के लिए परमात्मा के दिव्य कर्तव्यों को स्पष्ट करने हेतु विश्व परिवर्तक आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है, लाइट और साउंड से सुसज्जित यह झांकी प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक देखा वा समझा जा सकेगा अतः सभी नगर वासी इस कार्यक्रम में पधार कर इसका लाभ जरूर उठाए।