राष्ट्रीय राजमार्ग के जर्जर हाल को ठीक करने केंद्रीय मंत्री ने जारी किया राशि….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

कुनकुरी से पत्थलगांव फुलेता चौक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क के पेच वर्क के लिए केंद्रीय मंत्री ने जारी किया राशि

पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कुनकुरी से पत्थलगांव फुलेता चौक के बीच खराब सड़क के रिपेयरिंग के लिए रायगढ़ सांसद गोमती साय के अनुशंसा और जनता की खराब सड़क के जल्द रिपेयरिंग कर सड़क चलने लायक बनाने की मांग को देखते हुवे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने 4 करोड़ 98 लाख रुपये स्वीकृत किए।

रायपुर चीफ इंजीनियर और उड़ीसा एडीजी भुनेस्वर के नाम केंद्रीय परिवहन विभाग भारत सरकार के द्वारा पत्र जारी कर 4 करोड़ 98 लाख रुपये पेच वर्क के लिए दिए गए है।

आपको बता दे कि पत्थलगांव के तीनों मुख्यमार्ग की सड़क के पूरी तरह खस्ताहाल को लेकर परेशान होकर क्षेत्र वासियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।

भाजपा युवामोर्चा के सदस्य नागपुर जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सड़क के फोटोग्राफ देते हुए सड़क के खस्ताहाल गड्डों के साथ रोजाना लग रही जाम की स्थिति से अवगत कराया था

अब देखना ये होगा कि इन आये रुपयों से सड़क कब तक चलने लायक बनाया जाएगा ये आने वाले दिन पर ही पता चल सकेगा।