स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया जा रहा है विविध कार्यक्रम…..

 

* सरपंच, सचिव को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई.

* स्वच्छता से जनमानस का कल्याण संभव है विषय पर भाषण प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ सूरजपुर अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके तारतम्य में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन व जनपद सीईओ डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी के समन्वय से आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा पंचायत भवन सिलफिली में आस पास के ग्राम पंचायत पंडोनगर, कनकपुर, पहाड़गांव, कमलपुर के सरपंच, सचिव स्वच्छाग्राहियांे को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित ष्स्वच्छता से जनमानस का कल्याण संभव हैष् विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कई बच्चो ने स्वच्छता के ऊपर बहुत अच्छी व्याख्यान दिए जिन्हे वहीं पर पुरस्कृत भी किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्म दिखाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही ओडीएफ, ओडीएफ प्लस, सूखे और गीले कचरे को स्त्रोत पर ही सही निपटान,सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने पर जुर्माना लगाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध विषय पर चर्चा किया गया तथा कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला समन्वयक एसबीएम श्री दीपक साहू ने बताया कि जहा स्वच्छता होती है, वही भगवान का वास होता है हमे अपने आस पास, अपने कार्यस्थल तथा गांव को सबसे स्वच्छ गांव बनाना है, इसी कड़ी में स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि हमे ज्ञान सभी चीजों का है अब जरूरत है इसको अमल करने की।
कार्यक्रम का संचालन एव आभार प्रदर्शन जिला सलाहकार श्री संजय सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विकास खंड समन्वयक एसबीएम सुश्री सीमा चौबे, क्लस्टर समन्वयक सुश्री अनुजा स्कूल के स्टॉफ, पंचायत सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।