कलेक्टर ने आशा साहू एवं राम नरेश पल्लिहा को पन्द्रह -पन्द्रह हजार रुपये इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि का दिया चेक….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ श्रीमती आषा साहू पति राजू साहू, निवासी ग्राम करंजवार वि.ख. प्रतापपुर जिला सूरजपुर की आंख की रोशनीखत्म हो चूकी है, कई जगह ईलाज करा चूकी, परन्तु कोई लाभ नही हुआ, शंकर नेत्रालय के डॉ. के द्वारा एम्स दिल्ली में ईलाज के लिए सलाह दिया गया है परन्तु महिला निम्न वर्ग परिवार से होने कारण अपना ईलाज कराने में असमर्थ होने के कारण कलेक्टर के पास आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसी प्रकार राम नरेश पल्लिहा आ. स्व बेसाहू राम ग्राम दवना वि.ख. ओड़गी जिला सूरजपुर की पुत्री दिव्यानी उम्र 12 वर्ष का जन्म से ही जबडा बन्द है। जिसका कई जगह से ईलाज करा चूके है परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ । क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लूर के डॉ. के द्वारा एम्स दिल्ली में दिखाने की सलाह दिया गया है परन्तु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कि दिल्ली जा सके उक्त परेशानियों के कारण कलेक्टर के समक्ष आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया था ताकि बच्चे का ईलाज करा सके। दोनों आवेदको की परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर, अध्यक्ष रेडक्रॉस के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदाय करने सचिव रेडक्रॉस डॉ. आर एस सिंह को निर्देश दिया गया। इसी क्रम में आज कलेक्टर सुश्री आरा के द्वारा आशा साहू एवं राम नरेश पल्लिहा को पन्द्रह -पन्द्रह हजार रूपये का चेक प्रदाय किया। आवेदकों के द्वारा चेक प्राप्ति कर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त किया गया।