बिघ्नहर्ता गणेश विसर्जन में निकले सभी सार्वजनिक समिति के सदस्य पूरा शहर हुवा भक्ति मय….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के 10 दिनों की पूजा के पश्चात भगवान गणेश के मूर्तियों को विसर्जन के लिए नगर के तीनों मुख्य मार्गों में सार्वजनिक गणेश समितियों द्वारा धूमधाम से डीजे एवं कर्मा नृत्य दल के नर्तकों ने जम कर नाचते गाते भव्य शोभा यात्रा निकालते हुए तालाबों एवं नदी तक लेजा रहे है।


सुबह से ही समिति के सदस्यों के द्वारा वाहनों को साज सज्जा कर आकर्षक रूप से सजा कर तैयारी की थी जिसमे शहर के मंडी प्रांगण गणेश उत्सव समिति, रायगढ़ रोड स्थित भोजपुरी समिति, जशपुर रोड स्थित हिंद कॉलोनी गणेश उत्सव समिति पुरानी बस्ती के बल युवक गणेश समिति सहित प्रेमनगर एवं अन्य घरों–घरों में स्थापित किये हुए मूर्ति विसर्जन के लिए नगर में ढोल, बाजे–गाजे, कर्मा नृत्य, भगवान हनुमान और वानर सेना की भव्य झांकी, अघोरी नृत्य, एवं डीजे की मधुर ध्वनि के साथ शहर के तीनों मुख्य मार्गों में शोभायात्रा निकाला गया

जिसमे समिति के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ गुलाल खेलते हुए आतिशबाजी करते रहे। इस दौरान महिलाएं एंव बच्चे भी साथ साथ नाचते दिखे इस शोभायात्रा को देखने आसपास क्षेत्रों से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी

भगवान गणेश के जयकारों की गूंज से पूरा पत्थलगांव शहर पूरी तरह भक्तिमय हो गया था शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम रामशिला लाल , तहसीलदार रामराज सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी एवं थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी एवं यातायात प्रभारी मनोज साहू अपनी पुलिस टीम के साथ कमान संभाले साथ साथ रहे।


सभी गणेश समिति के लोग अपने अपने नजदीक के तालाब और नदी में लेजाकर मूर्ति विसर्जन करने पहुचे वही नगर के विघ्न विनाशक गणेश उत्सव समिति मंडी प्रांगण द्वारा प्रतिमा का भार अधिक होने पर विसर्जन के लिए क्रेन की मदद ली जाएगी।