राज्य स्तरीय एथलेटिक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…..SP बोले- खेल व्यक्तित्व विकास की अहम सीढ़ी- ऊर्जावान रखता है बनाएं….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  खेल व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद जरूरी है। खेल व्यक्ति को ऊर्जावान बनाए रखता है। खेल के प्रति लगन से व्यक्ति अपने कॅरियर और जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है। यह बात सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कही। शुभारंभ अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल के लिए समय दें, खेल व्यक्ति को फिट रखता है। खिलाड़ी की दिनचर्या अच्छी रहती है। खेल आज बेहतर खिलाड़ियों के लिए कॅरियर के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अपने सपने बड़े रखें, कठिन परिश्रम करें, तब तक नहीं रुकें जब तक लक्ष्य नहीं मिल जाता।
जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में दिनांक 09.09.22 से 10.09.22 तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के सौजन्य से कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 19 जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग ले रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया। सम्माननीय मुख्य अतिथि, मार्गरक्षी शिक्षकों, सूरजपुर के विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए खेल विशेषज्ञ शिक्षकों, विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों से पधारे हुए खिलाड़ी विद्यार्थियों एवं उपस्थित समस्त संभ्रांत जनों के सम्मान में विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से छात्र- छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का बहुत अच्छा आधार मिलता है। इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल व खेल भावना का प्रदर्शन करने हेतु खिलाड़ी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के संगीत शिक्षक लोकेश कूर्म के निर्देशन में कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही लोक संस्कृति से सराबोर लोक नृत्य कर्मा की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के द्वारा खेल झंडे को फ़हराकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए खिलाड़ी विद्यार्थियों के द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विद्यालय के दूसरे क्रीड़ा मैदान में चल रहे तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया। इस कार्यक्रम का संचालन काउंसलर रमेश साहू और पीजीटी हिंदी चितरंजन कुमार चौहान ने किया।
इस दौरान चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, मेजबान शिक्षकों में नवोदय विद्यालय सूरजपुर के वरिष्ठ विद्वान शिक्षक श्री सिद्दीकी, डी आर कंवर ,अमित होरो, पीके सिंह, आरके धनगुन, एके मीणा, शत्रुघ्न, उमेश कुमार, सुश्री शिखा सुरेला, रामगोपाल पटेल एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।