राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, प्रिलिटीगेशन के 64 प्रकरणों में 776736 रुपए की वसुली एवं कुल 339 प्रकरणों का किया गया निराकरण….

राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, प्रिलिटीगेशन के 64 प्रकरणों में 776736 रुपए की वसुली एवं कुल 339 प्रकरणों का किया गया निराकरण….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  सिराजुद्दीन कुरैषी के निर्देशानुसार तथा सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के मार्गदर्शन में आज तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर में नेशनल लोक अदालत का राजीनामा योग्य मोटर दुर्घटना के प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरण के अंतगर्त बैंक विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत तथा वन विभाग के सभी कार्य सम्पन्न कराया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे- परिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना, अपराधिक मामले, राजस्व न्यायलयों में इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण किये जाने का प्रयास किया गया। जिसमे प्रिलिटीगेशन के 64 प्रकरणों में 776736 वसुली कुल प्रकरण 339 का निराकरण किया गया । इसी क्रम में आज राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में व्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण के साथ ही हितग्राहियों लिए भोजन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान सतीश कुमार खाखा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, हरिहर प्रसाद यादव अधिवक्ता, रामवृक्ष कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिधारक अधिवक्ता अच्छेलाल कुशवाहा, कंचनलता कुशवाहा, अखंड यादव अधिवक्ता, के. एन. यादव अधिवक्ता, जे.बी. पटेल अधिवक्ता, जे. पी. केसरी तथा अन्य सभी अधिवक्तागण तथा पीएलव्ही नेहा कुशवाहा सहित बैंक विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर