जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहीद परिवारोें का किया गया सम्मान, शहीदों के स्मरण समारोह का आयोजन करने पर पर संसदीय सचिव ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद….

जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहीद परिवारोें का किया गया सम्मान,
शहीदों के स्मरण समारोह का आयोजन करने पर पर संसदीय सचिव ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद
जिला मुख्यालय में बनाया जायेगा शहीद पार्क, शहीदों की स्थापित की जायेगी मुर्तियां

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत् जिले के शहीदों के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने आज 13 अगस्त शहीदों के स्मरण समारोह के आयोजन करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के वीर सपूतों की बलिदान को स्मरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने देश के लिए समर्पित तथा जीवन न्योछावर करने वाले शहीदों एवं उनके परिवारों को नमन किया।
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों का स्मरण करते हुए अभिनंदन किया तथा उनके परिवारों का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सभी माता-पिता को नमन करता हूँ जो देश की सेवा के लिए अपने पुत्र को भेजते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे जिले के निवासी हैं, जहां के जवान देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। इस दौरान विधायक बृहस्पत सिंह ने जिला मुख्यालय बलरामपुर में शहीदों के स्मरण में उनकी मूर्ति स्थापित करने एवं शहीद पार्क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद पार्क के निर्माण से आने वाली पीढ़ी शहीदों का स्मरण करेगी तथा उनमें देश प्रेम की भावना जागृत होगी।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सभी शहीद परिवारों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आपने अपनी संतान को देश के लिए बलिदान हेतु प्रेरित किया। उन्होंने देश के प्रति सर्वोच्च न्योछावर करने वाले वीर जवानों का स्मरण करते हुए अभिनंदन किया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि देश की अखंडता की रक्षा करते हुए जान न्यौछावर करना देश के लिए सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने सभी शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आपका यह बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे, देश हमेशा आपको याद करेगा एवं आपका आभारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों को पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हर संभव मदद करने की बात कही।
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 7 जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं, जिनमें शहीद अनिल खलखो पिता पुलिकार खलखो, शहीद नबोर कुजूर पिता अल्फ्रेड कुजूर, शहीद मनाजरूल हक पिता मो. अयूब, शहीद लाजरूस मिंज पिता अंधरियस मिंज, शहीद मसीह भूषण लकड़ा पिता क्रुशधारी लकड़ा, शहीद महेश पैकरा पिता गंगाधर पैकरा तथा शहीद रामसाय भगत पिता मांगे राम देश की सेवा करते हुए प्राण न्यौछावर कर दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कतलम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, तहसीलदार मो. मोइनुद्दीन खान सहित शहीदों के परिजन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर