KORBA: शराब व्यसन मुक्ति अभियान के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न…

कोरबा। छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान के तहत भारत माता वाहिनी योजना अंतर्गत समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा द्वारा पंचायत एवं संसाधन केन्द्र जिला पंचायत कोरबा में आयोजित किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोरबा, कटघोरा एवं करतला के 10-10 ग्राम पंचायतों में गठित भारत माता वाहिनी समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण शामिल हुए। प्रशिक्षण में भारत माता वाहिनी योजना के कार्य के संबंध में विस्तृत रूप से समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को जानकारी दी गयी।

साथ ही विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। 12 अगस्त को जनपद पंचायत पाली, पोडी-उपरोडा के गठित भारत माता वाहिनी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रशिक्षण देना प्रस्तावित है। आठ एवं 10 अगस्त को हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण श्री बी.एम बेक, मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला चिकित्सालय के मनोविज्ञानिक श्री संजय तिवारी शामिल हुए। साथ ही आबकारी निरीक्षक, व्याख्याता, परिवीक्षा अधिकारी, करारोपण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

✍️साकेत वर्मा.,जिला प्रतिनिधि कोरबा