बकरा बकरी चोरी के मामले में फरार गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी किया जप्त….

बकरा बकरी चोरी के मामले में फरार गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार,
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी किया जप्त….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में सैकड़ों नग बकरी चोरी हुई थी, बकरी चोरी के संबंध में कई थानों में अपराध दर्ज कर आरोपी चोरों की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा सायबर सेल के साथ पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व में 4 बकरी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि चोर गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद चांद और गोल्डन उर्फ अनीस फरार थे जिनकी पता साजी पुलिस टीम द्वारा कई दिनों से की जा रही थी। 7 अगस्त 2022 को सायबर सेल की सूचना पर  चोर गिरोह के मास्टर माइंड मुख्य आरोपी चांद मोहम्मद को सेमरसोत जंगल में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त किया गया है। तथा चोर गिरोह के एक सदस्य गोल्डन उर्फ अनीस को अंबिकापुर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों द्वारा जिले के कई स्थानों में सैकड़ों नग बकरी चोरी करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत साहू, सायबर सेल प्रभारी, आरक्षक राजकमल सैनी, मंगल सिंह, थाना पस्ता टी आई संतलाल आयाम, प्रधान आरक्षक अनिल पांडेय, नारद राजपूत, आरक्षक उमेश यादव,राजू कुजुर शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर