ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण हेतु किया जा रहा पौधों का उठाव, हर पंचायत में लगेंगे फलदार पौधे…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एव जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम निर्देशन और मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन कर वृक्षारोपण किया जा रहा है। उद्यान विभाग द्वारा दतिमा नर्सरी में प्रत्येक वर्ष फलदार पौधों का उत्पादन किया जाता है जिसमे मुख्य रूप से आम, इमली, कटहल, जामुन, नीम, अमरूद, पपीता, करंज, खम्हार, नीबू, मुनगा इत्यादि शामिल रहता है ।जिसको निःशुल्क वितरण उद्यान विभाग द्वारा ग्राम पंचायतो में शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी भवन के प्रांगण व मनरेगा कार्याे में वृक्षारोपण किये जाने हेतु किया जाता है ।जनपद पंचायत सीईओ सुश्री अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन पर सूरजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त पंचायतों में वृक्षारोपण किए जाने हेतु निर्धारित स्थल यथा स्कूल भवन प्रांगण , पंचायत भवन प्रांगण व आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय जगहों पर वृक्षारोपण किए जाने हेतु वृहद स्तर पर पौधारोपण का उठाव किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने व स्वीकृत हुए ब्लॉक प्लांटेशन के कार्यों में वृक्षारोपण किया जा रहा है वृक्षारोपण का कार्य हो जाने से ग्राम पंचायत में शुद्ध वातावरण निर्मित होगा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा । सभी से अपील भी किया जाता है कि आप सभी जहाँ भी वृक्षारोपण कर सके जरूर करें।