आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कर जनप्रतिनिधि बताए अपने कार्य की उपलब्धि….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर . आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य, पॉवर @ 2047 – की थीम पर आज दिनांक 29.07.2022 को सूरजपुर संभाग के अंतर्गत जनपद पंचायत ओड़गी में विद्युत विभाग, क्रेडा विभाग एवं आर.ई.सी. के परस्पर सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत विभाग के सम्मानीय उपभोक्ताओं एवं माननीय जनप्रतिनिधियों को कृषि पंप योजना, बिजली बिल हॉफ, मुख्यमंत्री मजरा टोला एवं सौभाग्य योजना के अंतर्गत विगत 03 वर्षों में किये गये कार्यों एवं उसकी प्रगति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े (संसदीय सचिव छ.ग. शासन), अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा (जनपद अध्यक्ष ओड़गी), शिवबालक यादव जनपद उपाध्यक्ष ओड़गी, अवधेश गुर्जर जी, लवकेश गुर्जर जी, गौतम कुशवाहा जी तथा अन्य साथीगण और श्री ए.के. अग्निहोत्री अधीक्षण यंत्री क्रेडा विभाग, एच. के. मंगेशकर कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग, लोकनाथ नेताम सहायक यंत्री उपसंभाग भैयाथान, एस. एल. बंजारे कनिष्ठ यंत्री सूरजपुर, अभिषेक लकड़ा कनिष्ठ यंत्री भैयाथान, संजय पटेल कनिष्ठ यंत्री भटगांव एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।