सीआरपीएफ 172 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता  एवं  सम्मान समारोह का आयोजन….

सीआरपीएफ 172 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता  एवं  सम्मान समारोह का आयोजन….
सतेंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया थाना छेत्र के बड़गड़ प्रखण्ड अंतर्गत कुल्ही पिकेट में मंगलवार को  सीआरपीएफ-172 बटालियन के द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत एक फुटबाल प्रतियोगता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर अतिथि गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित थे।कमांडेन्ट आशिष कुमार झा के निर्देशन में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगता में नक्सल प्रभावित छेत्र के कुल्ही सहित मदगड़ी च,संगाली,पररो, भंडरिया,हेसातु, एवं बहेराटोली गांव के टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगता के फाइनल मुकाबले में रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए परो की टीम ने मदगड़ी टीम को दो- एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।फुटबाल प्रतियोगता के समापन के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा को बुक्के व प्रतीक चिन्ह देकर कमांडेंट आशीष कुमार झा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में शामिल  बिभिन्न खेलों के प्रतिभागियों के बीच फुटबाल,क्रिकेट एवं हैंड बॉल किट का वितरण किया गया। वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर गढ़वा जिला के विभिन्न छेत्रों के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में भाग लेने वाले 21 प्रतिभागओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जिनमे कैरम की नेशनल खिलाड़ी खुशबु कुमारी,भरतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी कुसमा किस्पोट्टा आदि सहित अन्य के नाम सामिल हैं। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा अभियान एसपी विवेकानंद, द्वितीय कमान अधिकारी सरोज कुमार,शहायक कमांडेंट अश्वनी कुमार,अजित राम,इंस्पेक्टर रतन सिंह,थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लछमिकान्त पिकेट प्रभारी प्रबल महतो,एएसआई शंकर कुशवाहा,मुखिया प्रभा कुजुर,समाजसेवी सियोन बाखला आदि सहित अन्य बल के जवान,खेल प्रतिभागि एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।