75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विचाराधीन बंदियों के रिहाई के लिए अनुशंसा हेतु बैठक सम्पन्न….

75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विचाराधीन बंदियों के रिहाई के लिए अनुशंसा हेतु बैठक सम्पन्न….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के अध्यक्षता में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटियों द्वारा कैदियों की रिहाई के लिए एक अभियान, मॉड्यूल अनुसार नियत समयावधि में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गई गई। बैठक में जिला जेल रामानुजगंज से प्राप्त विचाराधीन बंदियों की सूची का अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा अवलोकन किया गया, जिसमें अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के द्वारा उक्त एसओपी के 16 कंडिका के तहत् आने वाले विचाराधीन बंदियों में से कुछ विचाराधीन बंदियों को रिहाई अनुशंसा की गई है।
बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के., द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी, जेल अधीक्षक जी.एस.मरकाम उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर