डीएवी विद्यालय लखनपुर में मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम …..

 

लखनपुर, अमित बारी

डीएवी विद्यालय में एक पेड़ एक जिंदगी के तहत वृक्षारोपण का उत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गयाl विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा करना न केवल हम सभी का दायित्व है बल्कि अत्यावशक हो गया है कि वृक्षारोपण के प्रति हम प्रभावी दृष्टिकोण अपनाएं. बढ़ती हुई जनसंख्या और अज्ञानता के कारण प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है. नगरीकरण, रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग, मोटर वाहनों के अत्यधिक प्रचलन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के कारण प्रदूषण का भयावह स्वरूप दिखने लगा है जो कि आने वाली पीढ़ी के अत्यंत खतरनाक है. अतः आवश्यक है कि हम सभी अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और वन क्षेत्र को बढ़ाने, वन के संरक्षण के लिए आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि लुप्त जंगलों का मतलब ग्रामीण समुदायों में आजीविका गायब होना, कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि, जैव विविधता में असंतुलन और भूमि का क्षरण होना है l इसी जागरुकता को बढ़ाने के लिए गत दिनों डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और समस्त विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण पर्व मनाया गया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों में अति उत्साह देखा गया. बच्चों ने अपने कक्षा शिक्षकों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया की प्रतिदिन इन पौधों की देखभाल भी करेंगे. सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को रोचक जानकारियां दीं और इस विशेष दिन की बधाइयां भी दीं और जन सामान्य से आह्वान किया की सभी नागरीकगण से भी कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लेने अपील की गई।