पत्थलगांव इला निवासी विद्याधर यादव एवं कुलदीप यादव को अपनी जमीन में हल जोतने समय बालकपौडी के लोगो ने गाली गलौच कर जान से मारने की दी धमकी कापू थाने में लिखित शिकायत की….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव ग्राम इला निवासी विद्याधर यादव एवं कुलदीप यादव ने कापू थाने में शिकायत की शिकायत में गाली गलौच से लेकर जान से मारने तक कि धमकी का जिक्र

पत्थलगांव के ग्राम इला निवासी विद्याधर यादव एवं कुलदीप यादव ने कापू थाने में अपने एवं अपने परिवार के लोगो को बालकपौड़ी के साधुराम सिदार,चील साय सिदार, साधन राम सिदार एवं लोचन राम सिदार के द्वारा गाली गलौच एवं जान से मारने की दीये गए धमकी से डरे सहमे होने की बात कही उन्होंने इस मामले में कापू थाना जिला रायगढ़ में आवेदन देकर उक्त ब्यक्तियो के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही
अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषयातंर्गत निवेदन है कि हम दिनांक 15.07.2022 को सुबह 10 बजे लगभग कुलदीप यादव पिता स्व. मोहन राम यादव एवं मेरे परिवार के विद्याधर यादव पिता स्व. रतन राम यादव एवं भैरवी पिता स्व. एनचन्द्र यादव, उर्मिला बाई पिता स्व. एनचन्द एवं नेरितपाल यादव पिता स्व. मोहन राम यादव हम सभी की भूमि खसरा क्रमांक 79/5 रकया 297 हेक्टयर ( दो एकड़ संतान्बे डिसमील ) जमीन ग्राम – बालकपोड़ी, थाना – कापू , तहसील – धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ में स्थित है।जिसे प्रतिवर्ष हमारे द्वारा जुताई कर धान बोआई की जाती है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 15.07.2022 को उक्त भूमि पर हम लोग जब अपने भूमि के पास पहुँचे और हल चलाने की तैयारी कर रहे थे तभी यहां पर (1) साधु राम सिदार पिता लक्ष्मण जाति गोड (2) चिल साय सिदार पिता घांसी राम( 3 ) साधन साथ सिदार पिता घास राम (4) लोचन साय सिदार पिता बोध साथ ये सभी वहां पर पहुँचे और हमें #####एवं मां – बहन का की गंदी – गंदी गाली देने लगे एवं बोलने लगे कि तुम लोगों का जमीन नहीं है। तुम लोग वहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देगें बोलने लगे और साथ ही साथ तुम लोगों को झूठा केस में फंसा देगें क्योंकि हम आदिवासी लोग है। तुम लोग महकुल हो हम लोगों का का क्या कर लोगे इस तरह का धमकी- चमकी कर रहे थे जिससे हम लोग काफी डरे हुए हैं।कि कभी भी वे लोग हमें झूठा केस में फंसा न दे और साथ ही साथ हमें जान से मारने की कोशिश कर सकते हैं। जिससे काफी डरे हुए हैं। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त विषय पर जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें। संलग्न – 1, बीवन -1 की छायाप्रति 2, नक्सा, खसरा की छायाप्रति।