अपना शौक पूरा करने मोटरसाइकिल लोगो के कर देते थे पार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस तो खुल गया राज…..

 

* कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर व खरीददार को किया गिरफ्तार, 2 मोटर सायकल किया बरामद।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सक्रियता के साथ पेट्रोलिंग करने एवं रात्रि में प्रभावी गश्त करने के साथ ही क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 08.07.2022 को ग्राम भ्रमण के दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि विश्रामपुर तरफ से एक व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने के लिए सूरजपुर की ओर आ रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महगवां चौक के पास घेराबंदी लगाया, इसी बीच एक मोटर सायकल आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक तेजी से वाहन चलाकर भागने लगा जिसे पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मेरसाय उर्फ मेरू राजवाड़े पिता अनलि उम्र 23 वर्ष निवासी कसलगिरी, थाना जयनगर का होना बताया। मोटर सायकल के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक माह पूर्व रामानुजनगर बाजार से मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में आना बताया। कड़ी पूछताछ पर उसने यह भी बताया कि 7-8 माह पहले एक और मोटर सायकल को सिलफिली के पास गणेशपुर से चोरी कर ग्राम बड़े साल्ही बचरापोड़ी निवासी भोला प्रसाद को बिक्री करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस भोला प्रसाद पिता शीतल प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी बड़े साल्ही, चौकी बचरा पोड़ी, थाना खड़गवां, जिला कोरिया के यहां पहुंची और उसके कब्जे से एक मोटर सायकल जप्त कर उसे भी हिरासत में लिया। मामले में चोरी की 2 मोटर सायकल कीमत करीब 60 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में एसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।