कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश….

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश…

बलरामपुर :-  अब्दुल रशीद

आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जनदर्शन में आम जनता की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर जनदर्शन में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम दुर्गापुर निवासी कमलेश्वरी ने शासकीय उद्यान भगवतपुर में नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार शंकरगढ़ के बादा निवासी मनिया बाई द्वारा वनभूमि पट्टा प्रदाय करने के संबंध में आवेदन, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम जामवन्तपुर निवासी रामसकल राम द्वारा बिना सहमति के संयुक्त खाते की भूमि पर फर्जी हस्ताक्षर कर ऋण लेने के संबंध में, विकासखण्ड बलरामपुर के भनौरा निवासी कोदू राम द्विवेदी द्वारा अतिरिक्त कक्ष की कार्योत्तर अभिस्वीकृति प्रदाय करने बावत्, बलरामपुर के वार्ड नम्बर 9 रूस्तम अंसारी को आवेदक सतन, गंगा, जीवन, संजीत एवं अन्य ने स्वामित्व की पैतृक भूमि को शासकीय भूमि बताकर अन्य व्यक्ति को बेचने एवं क्रेता के नाम से पट्टा बनाने एवं पैसा लेने के संबंध आवेदन, बलरामपुर के खुरा निवासी प्रदीप द्वारा अनावेदक अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा करने एवं आवेदक को परेशान करने के संबंध में, आवेदक मंगना सिंह द्वारा अनावेदक जगन द्वारा कब्जे की भूमि को जबरन कब्जा करने के संबंध में, बलरामपुर के जमुआटांड़ निवासी रूद्रनारायण, नितिश सिंह, विवेक, पंकज एवं अन्य द्वारा हाई स्कूल मैदान जमुआटांड़ में अतिक्रमण के संबंध में, बलरामपुर के सउद अंसारी की भूमि को अनावेदक दाउद, रामेश एवं अन्य द्वारा गाली-गलौज करने के संबंध में, चान्दो के खजुरियाडीह निवासी दसई राम द्वारा पटवारी हल्का नम्बर 03 के द्वारा आवेदक की भूमि को गलत तरीके से दूसरे के नाम ऑनलाईन करने के संबंध में, चान्दो के ग्राम राचिटाड़ निवासी वेनोदत्त द्वारा संविदा रोजगार नियुक्ति के संबंध में आवेदन, आवेदक रामफल की पुत्री को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुसमी से वाड्रफनगर में स्थानांतरण करने के संबंध में, कुसमी के रेहड़ा निवासी बलवन्ती द्वारा नर्सिंग पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता हेतु आवेदन, रामानुजगंज के देवीगंज निवासी सरजु सिंह द्वारा एफसीआई गोदाम चयनित भूमि पर निर्माण नहीं होने पर रोक लगाने के संबंध में, रामानुजगंज के महावीरगंज निवासी सुल्तान अंसारी की भूमि को अनावेदक द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के संबंध में, रामचन्द्रपुर के रेवतीपुर निवासी बालदेव द्वारा आवेदक मां व मामा का नाम राजस्व रिकार्ड में नाम सुधरवाने के संबंध में, रामानुजगंज निवासी अहीबरन एवं कपिलदेव सिंह ने पंचायत सचिव द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु पंचायत प्रस्ताव नहीं देने के संबंध में शिकायत, शंकरगढ़ के जिगनिया निवासी संजित, सुरज, सतीश, हरिकेश्वर तथा अन्य द्वारा पहाड़ी कोरवा आश्रम में मरम्मत एवं पुताई की मजदूरी भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर