लोगों ने कलेक्टर से बताई समस्या हुआ तत्काल निराकरण…..

 

* कलेक्टर ने सुनी ग्रामीण जनों की विभिन्न मांगो, शिकायतों एवं समस्याएं संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने दिए निर्देश.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण जनों की राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार सहित विभिन्न मांगों, शिकायतों, समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दी है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के तहत आरबीसी 6-4 के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दी है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी ,पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डीएसपी नंदिनी ठाकुर, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर वहदूररहमान एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने राजस्व प्रकरण से संबंधित जमीन विवाद, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा सहित अभिलेखों के त्रुटि सुधार करने जैसे आवेदनों का अवलोकन किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से बातचीत की तथा समस्याओं से अवगत होकर संबंधित एसडीएम तहसीलदार सहित विभाग के अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया। उन्होंने अवैध कब्जा की आवेदन का भी अवलोकन किया तथा मौके पर जाकर जांच करने राजस्व अमला को निर्देशित किया है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता आरबीसी 6-4 के आवेदन पर त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री कर पैसा लेने, फौती प्रकरण, श्मशान घाट के जमीन पर अतिक्रमण, देवस्थल के जमीन पर अतिक्रमण संबंधी आवेदन को भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को वृद्धा पेंशन प्रकरण संबंधी आवेदन को अवलोकन कर संबंधित व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया है। स्कूल भवन के जर्जर भवन को मरम्मत करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिसे जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर जर्जर भवन को मरम्मत करने निर्देशित किया। सर्वजनिक मार्ग पर मकान निर्माण संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिसे राजस्व अमला को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में मुआवजा राशि, मजदूरी भुगतान के भी आवेदन प्राप्त हुए जिसे संबंधित विभाग को कार्यवाही कर निराकरण करने कहा।