पुलिस विभाग द्वारा 14 से 26 जून चलाया गया नशामुक्ति अभियान, स्कूली बच्चों ने रैली व नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को नशापान से दूर रहने का दिया संदेश, नशापान छोड़ दें तो समाज को बहुत आगे ले जा सकते हैं – चिंतामणी महाराज

पुलिस विभाग द्वारा 14 से 26 जून चलाया गया नशामुक्ति अभियान,

स्कूली बच्चों ने रैली व नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को नशापान से दूर रहने का दिया संदेश,
नशापान छोड़ दें तो समाज को बहुत आगे ले जा सकते हैं – चिंतामणी महाराज

जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को नशापान से दूर रखने हेतु स्वरोजगार से जोड़ने का किया जा रहा प्रयास: कलेक्टर कुंदन कुमार

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

पुलिस विभाग द्वारा जिले में 14 जून से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का समापन शंकरगढ़ में सम्पन्न हुआ। इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर व नशापान के विरोध में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को नशापान से दूर रहने का संदेश दिया।
सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। अगर हम नशापान छोड़ दें तो समाज को बहुत आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों से कहा कि नशापान की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे समाज को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि 14 जून से जिले में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले भर में नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है, स्कूली बच्चों ने ना सिर्फ नशा मुक्ति के लिए रैली निकाली बल्कि नशा मुक्ति के संबंध में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नशा के दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को परिवार में पिता या अन्य सदस्य, जो नशापान करते हैं, उन्हें नशापान से होने वाली बुराई के बारे में जानकारी देने तथा नशापान त्याग करने हेतु आग्रह करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में नवा सवेरा अभियान का शुरुआत किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को नशापान से दूर रखने हेतु स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्कूली छात्राओं से अपनी पढ़ाई पूरी करने व अपने पैरों पर खड़े होने की शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि जिले में नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत शंकरगढ़ विकासखण्ड को इसलिये चिन्हांकित किया गया था क्योंकि नशे के लत में ही घटित अधिक अपराध के मामले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से ही सामने आते रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्रामीणों को नशे से होने वाली शारीरिक व मानसिक परेशानियों के प्रति जागरूक कराया जा सके।

नशामुक्ति अभियान के तहत् विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत —

14 जून से 26 जून तक चलाये गये नशामुक्ति अभियान के तहत् विभिन्न कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। नशा एक सामाजिक बुराई है’ विषय पर विभिन्न स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सहिस्ता अंबर प्रथम, मोहित कुमार गुप्ता द्वितीय एवं रौनक परवीन तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 3100, 2100 एवं 1100 रूपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ती पत्र एवं मेडल संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज का प्रदान किया गया।

नागरिक इलेवन एवं प्रशासनिक इलेवन के मध्य सदभावना क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन—

नशामुक्ति अभियान के तहत् नागरिक इलेवन एवं प्रशासनिक इलेवन के मध्य सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिक इलेवन की कप्तानी संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज एवं प्रशासनिक इलेवन की कप्तानी कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा किया गया, जिसमें नागरिक इलेवन की टीम विजयी रही। विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव ने कप देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उददेश्वरी पैकरा, जनपद पंचायत शंकरगढ़ अध्यक्ष शिवशंकर मराबी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल कुमार महाराणा, उप पुलिस अधीक्षक डी.के.सिंह, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर