जोगपाल पब्लिक स्कूल में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

जोगपाल पब्लिक स्कूल में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया विद्यालय के प्रबंधक शरणजीत सिंह भाटिया ,प्राचार्य महोदय ,शिक्षक तथा योग गुरु बलदेव नायक के नेतृत्व में विद्यार्थी योग के लाभ के बारे में जाना साथ में योग की विभिन्न आसन को करके इसके महत्व को समझाया योग हमारे जीवन के लिए हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण या विद्यार्थी को बताया गया और विभिन्न प्रकार के आसन का लाभ उसके महत्व को जानने के 50, विद्यार्थियों ने युवा का आनंद भी लिया

विद्यालय के प्राचार्य  जोगिंदर मैहर द्वारा योगा के महत्व को बताया गया और विद्यार्थियों को योगा प्रतिदिन नियमित रूप से योगा करना चाहिए और अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए मन स्वस्थ होगा तन स्वस्थ होगा तो पढ़ाई और भी बेहतर हो सकती है ऐसा भाव विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन देते हुए प्राचार्य ने सबका धन्यवाद भी दिया इस प्रकार यह योगा दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया