युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, त्रिकुण्डा थाना पुलिस की कार्यवाही….

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, त्रिकुण्डा थाना पुलिस की कार्यवाही….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के त्रिकुण्डा थाने में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पत्नी एवं दोनों लड़कों के साथ काम करने के लिए एक गांव के ही एक मोहल्ले में गया हुआ था। प्रार्थी की नाबालिक पुत्री घर में अकेली थी तभी मोहल्ले का हीरालाल उइके पिता रामजीत उइके उम्र 24 साल निवासी मितगई थाना रामानुजगंज नाबालिग पीड़िता को घर में अकेला देख छेड़खानी करने के उद्देश्य से घर के अंदर घुस गया और नाबालिग पीड़िता से हाथ बांह पकड़ कर  छेड़खानी करने लगा। नाबालिग पीड़िता ने इसका विरोध किया और अपना हाथ छुड़ाकर घर से भागकर पड़ोसी के मोबाइल के जरिए अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर प्रार्थी अपने पत्नी और बच्चों सहित घर वापस आया घर इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की आपबीती अपने परिजनों को बताई। जिस पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग पीड़िता के साथ किए गए अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, प्रशांत कतलम, एसडीओपी वाड्रफनगर विश्वकर्मा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हीरालाल उइके  घटना कारित कर भागने की फिराक में है जो पलगी त्रिकुण्डा के बीच खेत के रास्ते से मुख्य मार्ग में निकलने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 354 451 एवं पोस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर