पुरूषों के साथ अब महिलाएं भी बूस्टर डोज लगाने दिखा रही रुचि पति पत्नि ने साथ में लगवाया बूस्टर डोज…….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय में एक दिवसीय बूस्टर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग अधिकारी कर्मचारियों को बूस्टर डोज निःशुल्क लगाया गया। कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों को निर्धारित टीकाकरण स्थल पर आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाने की अपील की है। कलेक्टर के निर्देश पर कोविड-19 का तीसरा डोज अभिषेेक, श्रीमती अनुभा, श्रीमती नीलमणी सेन्द्रे, श्रीमती स्नेहलता केसरी, हिरा साय, पूनम को कोवैक्सीन का बूस्टर डोज लगा वहीं दीपक सिंह पावले, संजय, रूदरेश खेस, श्याम लाल सेन्द्रे, आशिष, प्रदीप कुमार सोनी, गौरव को कोविशील्ड का बूस्टर डोज तथा श्रीमती देवसरी को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया, आज शिवरि में लगभग 14 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका दूसरा डोज नहीं लगा तथा जिनका दूसरा डोज का नौ माह पूर्ण हो चुका है, वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा लें। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज लगाना अति आवयक है।